ये प्यारा सा जो रिश्ता है, कुछ मेरा है, कुछ तेरा है, कहीं लिखा नही, कहीं पढ़ा नही, कहीं देखा नही, कहीं सुना नही, फिर भी जाना पहचाना है, कुछ मेरा है, कुछ तेरा है
मैं आदत हूँ उसकी , वो ज़रूरत है मेरी... मैं फरमाइश हूँ उसकी, वो इबादत है मेरी.. इतनी आसानी से कैसे , निकल दू उसे अपने दिल से.. मैं ख्वाब हूँ उसका , वो हक़ीक़त है मेरी ...!!
ज़मीन से आसमान तक , इश्क़ का ही बोल बाला है, इश्क़ के करने का लेकिन, सभी का ढंग निराला है. इश्क़ करती चकोरी, चाँद उसके दिल में बसता है. इश्क़ की बूँद की खातिर , पपीहा भी तरसता है.
मुझे को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही, आई ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही. बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए, कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही
पहली झलक में मैने पसंद तुमको किया, बिन बोले तुमसे आँखों ने सब कुछ कह दिया, दूसरी हे मुलाक़ात में तुमने मेरे दिल को छूह लिया, फिर बिन बोले दिल की डोर को मैने तुम्हारे हवाले कर दि...
तुम अपनी शाम की तन्हैया मुझे दे दो बिखरती ज़ुल्फ की परछाईयाँ मुझे दे दो मे डूब जाऊ तुम्हारे आँखो मे तुम अपने दर्द की गहराइया मुझे दे दो मे तुम्हे याद करू ओर तुम को ख़बर हो जाए ...
आँखो के रास्ते से दिल में उतर गये हो, खुशबु की तरह आँगन-आँगन बिखर गए हो, तेरा जिस्म जब से नजरो ने छू लिया है, तुम भी निखर गये हो, हम भी निखर गए हैं।। ...
जब भी होगी पहली बारिश, तुमको सामने पायेंग़े.. वो बुंदो से भरा चेहरा, तुम्हारा हम कैसे देख पायेंगे.. बहेगी जब भी सर्द हवाये, हम खुद को तन्हा पायेंगे.. ... एहसास तुम्हारे साथ का, हम कैसे ...
आज भीगी हे पलके एक फरियाद मे, आश्क भी सिमट गया हे अपने आप मे, ऊस की बूंदे ऐसे बिखरी पत्तो पर, मानो चाँद भी रोया हो किसी की याद मे.हर तरफ खामोशी का साया है,
प्यार का रंग होली से भी गहरा होता है दो प्यार करने वालों का जोड़ा सबसे न्यारा होता है जो प्यार का धागा एक बार टूट जाए तो उनका दुबारा जुड़ना नामुमकिन होता है
चले जो कदम कदम तू साथ मेरे तो तेरे साथ से प्यार हो जाए, थामे जो प्यार से तू हाथ मेरा तो अपने हाथ से प्यार हो जाए, जिस रात आए खवाबों मे तू उस सुहानी रात से प्यार हो जाए, जिस बात मे आए ज...